सादर नमन्
जय श्री विश्वकर्मा जी
सुथार समाज युवा विकास संस्थान बागोड़ा,जालोर
हमारा उद्देश्य, विश्वकर्मा समाज के सभी वर्ग के लोगों में एकता और आपसी भाईचारे को मजबूत बनाना, शहरों में रहने वाले एकदम व्यस्त लोगों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाना, सामाजिक कार्यों द्वारा लोगों में जागरूकता लाकर विश्वकर्मा समाज को शसक्त व तनावमुक्त समाज बनाना।हमारा प्रयास, विश्वकर्मा समाज की प्रगति और उनके सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, बौद्धिक और आर्थिक विकास के लिए सदा रहता हें, और हम इसके लिए कार्य़रत भी हैं। विश्वकर्मा समाज के बीच प्रचार-प्रदान जगाने और सामाजिक जागरूकता के साथ समाज को प्रगतिशील दृष्टिकोण प्रदान करने का काम भी हम करतें हैं। राष्ट्रीय, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यों और त्योहारों के उत्सव को बढ़ावा देने के लिए एक संगठित व्यवस्था का निर्माण करते हैं। विश्वकर्मा समाज के हर व्यक्ति के अंदर शक्ति तो खूब है, लेकिन वह व्यक्ति रोजमर्रा की जिन्दगी को लेकर समाज के प्रति अपना कर्तव्य भूल सा गये हैं। ऐसे लोगों को उनकी जिम्मेदारीयों और कर्तव्यों को याद दिलाने का हमारा प्रयास सतत् जारी है। ये सब ध्यान में रखते हुए बागोड़ा में सुथार समाज के कुछ माननीय सदस्यो ने एक बैठक 2016 मे रखी, 21जुन2016 को संस्थान का पंजीकरण करवाया गया !
सुथार समाज युवा विकास संस्थान बागोड़ा अपने गौरव का बखान करते हुए बुलंदी की शिखा को छू रहा हैं, जिसकी स्थापना की कहानी कुछ इस तरह बयां कर रही हैं !
सुथार समाज के बंधुओ के योगदान एवं कार्यकारिणी सदस्यों की मेहनत से हम इस कद्र आगे बढे कि आज हम बागोड़ा तहसील स्तर पर एक विशेष पहचान बनाये हुए है विकट परिस्थिति होने के बावजूद अपने हौसले के साथ खडे हैं !
“सुथार समाज युवा विकास संस्थान बागोड़ा”
विशाल क्षेत्र का रूप धारण करके असीम शोभा से मंडित समाज की एकता का प्रतीक बनकर अपने पथ पर उन्नति की ओर अविरल अग्रसर है।
परम पूजनीय भगवान “श्री विश्वकर्मा जी” की असीम कृपा से संस्थान के द्वारा छात्रावास के लिए जल्द जमिन लेने का प्रयास जारी है।
छात्रावास के लिए समाज को अनेक फायदे होंगे साथ ही संस्थान के द्वारा यहाँ जनसभा एवं सामाजिक सम्मेलन के लिए एक विशाल भवन का निर्माण होगा जिसमे, समाज के विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन हो सकेगा एवं ठहरने के लिये कई कमरे भी बनाएं जाएँगे जिसमे समाज के दूर दराज से आये छात्र अध्यन/मेहमान विश्राम कर सकेंगे !
हमारे कार्यकारिणी सदस्यो के पद सिर्फ पंजीकरण के लिए है संस्थान मे कोई पद नही है सब समान है ओर सभी सुथार समाज के भाई हक़दार है समाज मे जागरूक/ एकता लाने के लिए  समाज द्वारा  सदस्यों को अलग अलग जिमेदारीया दि गयी है।
सबका साथ सुथार समाज का विकास
आप ओनलाइन वाट्स अप ग्रूप मे
जुड़ चकते है

हमारा ओनलाइन पता
हमारा इमेल पता : sutharsamajbagoda@gmail.com
हमारी वेबसाईट :  www.sutharsamajbagoda.com
हमारा फेसबुक पेज :@sutharsamajbagoda
स्थान :-सुथार समाज युवा विकास संस्थान बागोड़ा,जालोर राजस्थान -343032